April 10, 2025

मुंगेली : ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित .…ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने की कार्यवाई….

richa jogi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंगेली  ।  छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की बहू श्रीमती ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने आज निलंबित कर दिया है। ज़िला स्तरीय छानबीन समिति की ओर से ADM राजेश नशीने ने बताया कि “ऋचा रुपाली साधू से जाति प्रमाण पत्र के संबंध में अभिलेख और जवाब माँगा गया था, उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समिति को संतुष्ट नहीं करता है, इसलिए ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है”


हालाँकि मुंगेली जिला प्रशासन की इस जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ने फैसला अब से कुछ देर पहले सार्वजनिक किया है, लेकिन प्रदेश में इस बात के पुष्ट संकेत थे कि अंततः ज़िला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित करेगी और अभिलेखों को सौंपने के लिए जो अतिरिक्त समय माँगा गया है, वह नहीं दिया जाएगा।  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version