January 4, 2025

नवोदय विद्यालय परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे चेक कर सकते हैं रिज़ल्ट

navodaya-vidyalaya-samiti

नई दिल्ली। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमिति ने कक्षा छठी और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित की गई जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट  के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बता दें कि JNVST Result 2020 की घोषणा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किए गए हैं। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही बता दिया था कि इन प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट 19 जून 2020 को घोषित किए जाएंगे। कक्षा छठी के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी 2020 और कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी। यह रिजल्ट समर बाउंड क्षेत्र के लिए अप्लाई करने वाले परीक्षार्थियों के लिए है।

रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं। इसके बाद परीक्षार्थियों को नाम, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड का उपयोग करके पेज पर लॉगिन करें। होम पेज पर कक्षा छठी और कक्षा 9वीं के लिए परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। परिणामों के लिए नया पेज खुलेगा और रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। यहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जांच कर सकते हैं। साथ ही यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। 

पिछले साल से जवाहर नवोदय विद्यालय में सीटें बढ़ाई गई हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में 5000 सीटों की वृद्धि को मंजूरी दी। गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय हर साल अप्रैल में एडमिशन टेस्ट के परिणाम जारी करता है लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!