April 2, 2025

नवागढ़ : सरकारी बंगले में CMO संग महिला, बाहर लोगों ने किया हंगामा, फिर आगे क्या हुआ देखें..VIDEO

IMG_20200723_090622

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ नगर पंचायत के सीएमओ यमन देवांगन के सरकारी बंगले का स्थानीय निवासियों ने घेराव कर दिया है। बंगले के बाहर मौजूद भीड़ बेहद आक्रोशित हैं और सीएमओ को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। दरअसल स्थानीय निवासियों का आरोप हैं कि CMO किसी महिला को लेकर अपने सरकारी बंगले में गए हैं। बता दे की हाल ही में चंद्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ को अपने ही कर्मचारी की पत्नी को छेड़ने के आरोप में निलंबित किया गया हैं। 

घेराव कर रहे लोगों ने बताया है कि किसी ने सीएमओ एक स्थानीय महिला को लेकर अपने बंगले में जाते हुए देखा है। जिसके बाद पूरा मोहल्ला मौके पर उपस्थित हो गया और सीएमओ को बाहर निकालने की मांग करने लगे।

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/771359916940818

मोहल्ले वालों का कहना है कि सीएमओ अक्सर ही किसी न किसी महिला को लेकर रात में अपने बंगले ले जाता है। स्थानीय निवासियों के आक्रोशित होने और बंगले का घेराव करने की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और सभी को शांत करने समझाइस दी जा रही है। 

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/311997463266884
error: Content is protected !!