December 22, 2024

बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 2 ग्रामीण घायल

blast

बीजापुर।  बासागुड़ा थानाक्षेत्र से 2 किमी दूर राजपेटा इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट में दो लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति की गाड़ी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई. हादसे में ड्राइवर और एक शख्स घायल हो गया है. वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. बासागुड़ा से महज 2 किलोमीटर दूर रायपेटा के पास नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए IED लगाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक कमललोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है. 

बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने दो घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना IED ब्लास्ट की है, वहीं दूसरी घटना में गंगापुर थाना क्षेत्र में 2 ग्रामीणों की हत्या की खबर भी आ रही है. गंगालूर क्षेत्र के गोंगला की ये घटना है. ग्रामीणों की हत्या कर गांव में शव फेंके जाने की खबर मिल रही है. एसपी ने कहा कि सूचना मिली है, लेकिन अब तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है.

इधर दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. यहां नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी है. सरपंच पति का नाम संतोष कश्यप है, जो हांदावाड़ा सरपंच का पति है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है. मृतक बेड़मा का रहने वाला था. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!