CG : नई शिक्षा नीति 2020 लागू; अब बदल जाएगी 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई, स्थानीय भाषा-बोली के साथ क्या है खास?
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कर दिया गया है. इस नीति के तहत कक्षा 5वीं तक के बच्चों को स्थानीय भाषा और बोली में शिक्षा दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही साय कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए.
नई शिक्षा नीति के तहत इन भाषाओं को किया गया शामिल
कैबिनेट बैठक के दौरान विष्णु देव साय सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के फैसले पर मुहर लगा दी है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 5वीं तक के बच्चों को मातृभाषा और स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ी सहित गोंडी, भतरी, हल्बी, सरगुजिया जैसी भाषाएं शामिल की जाएगी.
नई शिक्षा नीति में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई है. इस नवीन शिक्षा नीति में प्रचलित शैक्षणिक संरचना 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 लागू किया गया है.