24 घंटे में 38,902 संक्रमितों का नया कीर्तिमान तो रिकॉर्ड 23,672 स्वस्थ
नई दिल्ली। विश्वव्यापी कोरोना महामारी भारत में भी कमोबेश नित नए रिकॉर्ड बना रही है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 38,902 नए पॉजिटिव केस सामने आए तो इस दौरान रिकॉर्ड 23,672 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देशभर में संक्रमण के कुल मामले 10,77,618 हो गए हैं जबकि अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 543 मौतें भी शामिल हैं.
मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,73,379 हो गई है जबकि कुल संक्रमितों में 6,77,423 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.
हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और मौजूदा रिकवरी रेट 62.86 प्रतिशत है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह अब 2.49 फीसदी है.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,00,937) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,65,714) , दिल्ली (1,21,582), कर्नाटक (59,652), गुजरात (47,390), उत्तर प्रदेश (47,036), तेलंगाना (43,780), आंध्र प्रदेश (44,609), पश्चिम बंगाल (40,209) और राजस्थान (28,500) हैं.
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,596 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,597), तमिलनाडु (2,403), गुजरात (2,122), कर्नाटक (1,240), उत्तर प्रदेश (1,108), पश्चिम बंगाल (1,076), मध्य प्रदेश (706), आंध्र प्रदेश (586) व राजस्थान (553) हैं.