November 21, 2024

News Bulletin : धोनी की टीम 5वीं बार बनी IPL की चैंपियन, UP भवन में यौन शोषण, साक्षी मर्डर केस में एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री

Todays News Bulletin: गुड मॉर्निंग दोस्तों, आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात को हराकर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन की चैंपियन बन गई है. दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. अध्यादेश मामले में कांग्रेस ने आप का साथ छोड़ दिया है. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए आप पढ़ रहे हैं जनरपट का खास बुलेटिन. यहां आपको मात्र एक क्लिक पर मिलेंगी देश-विदेश, राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, करियर, बिजनेस और गैजेट्स से जुड़ी अच्छी खबरें जो सोमवार की हेडलाइंस बनीं.

इसमें सबसे पहले बात करते हैं आईपीएल 2023 की. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है. दरअसल रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में छक्का और चौका मारकर टीम के नाम खिताब कर दिया. बता दें कि रविवार की बारिश से फाइनल सोमवार के लिए ट गया था. लेकिन सोमवार को भी बारिश हो गई. हालांकि मैच तो हुआ लेकिन ढाई घंटे की देरी हुई.

राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसमें एक सिरफिरा लड़की को सरेराह चाकुओं से गोद रहा है. इतना ही नहीं चाकू मारने के बाद उसने पत्थर से उसका सिर कुचल डाला. बड़ी बात ये है कि जब ये घटना हो रही थी उस दौरान तमाम राहगीर वहां से गुजर रहे थे.

1- धोनी की टीम पांचवीं बार आईपीएल की चैंपियन
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है. दरअसल रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में छक्का और चौका मारकर टीम के नाम खिताब कर दिया. बता दें कि रविवार की बारिश से फाइनल सोमवार के लिए ट गया था. लेकिन सोमवार को भी बारिश हो गई. हालांकि मैच तो हुआ लेकिन ढाई घंटे की देरी हुई.
2- साक्षी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री
राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसमें एक सिरफिरा लड़की को सरेराह चाकुओं से गोद रहा है. इतना ही नहीं चाकू मारने के बाद उसने पत्थर से उसका सिर कुचल डाला. बड़ी बात ये है कि जब ये घटना हो रही थी उस दौरान तमाम राहगीर वहां से गुजर रहे थे.

3- दिल्ली के UP भवन में यौन शोषण, कई अधिकारी सस्पेंड
दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में एक महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. महिला के आरोपों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक महिला ने बताया कि यूपी भवन के कमरा नंबर 122 में उसके साथ यौन शोषण हुआ. इसके बाद योगी सरकार ने कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
4- अध्यादेश पर केजरीवाल को नहीं मिलेगा कांग्रेस का साथ
अध्यादेश मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करने का सुझाव दिया. बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे.
5- CM के पास रहेगा वित्त, शिवकुमार को सिंचाई विभाग
कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन कर दिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वित्त विभाग को अपने पास रखा है जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार प्रमुख और मध्यम सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, एचके पाटिल को कानून और संसदीय कार्य, विधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

6- UN की टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में पंजाब के सात क्रिमिनल!
कनाडा में गैंगस्टर अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की की हत्या के बाद दुनिया भर के गैंगस्टर्स में हड़कंप मचा है. समरा मूल रूप से पंजाब का निवासी था. जिस वक्त उसकी हत्या हुई, वो मोस्ट वॉन्टेड ड्रग माफिया भाई रविंद्र के साथ एक शादी समारोह स्थल से बाहर आ रहा था. बता दें कि यूनाइटेड नेशन ने जिन 11 मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर और ड्रग माफियाओं को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया है, उनमें समरा ब्रदर्स सहित 7 तो सिर्फ पंजाब (भारत) के ही हैं.

7- हेल्थ सेक्टर में PM मोदी के 9 बड़े कदम
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर 9 साल पूरे कर रहे हैं. लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में कई बड़ी योजनाओं को शुरू किया गया. खासतौर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में. हमने दुनियाभर को कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई. 200 करोड़ वैक्सीन के साथ देश में नया रिकॉर्ड बनाया. आयुष्मान योजना हो या टीबी के खिलाफ जंग. या फिर लाइफस्टाइल में बदलाव कर खुद को स्वस्थ रखने के लिए शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट.

8- आतंकियों ने गैर कश्मीरी को मारी गोली
जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग थम नहीं रही है. दहशतगर्द निर्दोशों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने सोमवार देर शाम अनंतनाग जिले में एक प्रवासी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने उधमपुर में रहने वाले दीपू की हत्या कर दी. वह अनंतनाग में जंगलाट मंडी के पास एक मनोरंजन पार्क में निजी सर्कस मेले में काम कर रहे थे.
9- अकबर की अस्थियां जलाई गईं थीं, किसने किया था श्राद्धकर्म
मुगल बादशाह औरंगजेब का सबसे बड़ा दुश्मन कट्टरपंथ ही था. दो साल शासन के बाद ही मालवा, बुंदेलखंड, खानदेश और राजस्थान में उसका विरोध शुरू हो गया था. यह उसके शासन काल में पहला हिंदू विद्रोह था. औरंगजेब ने विद्रोहों का दमन तो किया लेकिन इसे खत्म नहीं कर पाया. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावी जाटों का विद्रोह रहा. सिंसनी के राजाराम जाट ने ही सिकंदरे में अकबर की कब्र को खोदकर उसकी अस्थियों को जला दिया था.

10- बेलारूस के राष्ट्रपति को दिया गया जहर?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. आनन-फानन में उन्हें मॉस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बेलारूस के विपक्षी नेता वालेरी त्सेपल्को ने यह जानकारी दी है. लुकाशेंको की गिनती पुतिन के करीबी नेताओं में होती रही है और उन्होंने यूक्रेन पर हमले का समर्थन भी किया था.
11- मुस्लिमों से नफरत करना फैशन – नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने दिए बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान देते हुए कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरत अब फैशन हो चुका है. शाह ने कहा, हां, ये वक्त परेशान करने वाला है. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों से नफरत करना इन दिनों फैशन बन गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!