Janrapat News Bulletin : पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, SC के 5 जज कोरोना संक्रमित, राहुल ने खाली किया बंगला
Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्कार! हर रोज की तरह आज भी जनरपट के इस खास बुलेटिन में आपका स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश और दुनिया की महत्वपूर्व खबरें छूट जाती हैं. ऐसे में हम आपको सुबह-सुबह उन तमाम बड़ी खबरों से रू-ब-रू कराएंगे जो शनिवार की हेडलाइंस बनीं. सबसे पहले बात करते हैं पीएम मोदी को मिली धमकी की. जी हां कोच्चि दौरे से पहले पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है. केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वहीं, सऊदी अरब ने शनिवार को मदद का हाथ बढ़ाते हुए हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला है. वहीं, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उधर, सत्यपाल मलिक को सीबीआई से समन मिलने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे खिलाफ बोलने के लिए उन्हें यह समन नहीं भेजा गया है. सीबीआई ने उन्हें तीसरी बार बुलाया है. वहीं, उनके आरोपों को लेकर शाह ने कहा कि राज्यपाल रहते वो चुप क्यों थे.
वहीं, असम में कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. यूथ अध्यक्ष श्रीनिवास पर लगाए थे उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कॉलेजियम सिस्टम पर बड़ा बयान देते हुए उसे ‘माइंडगेम’ करार दिया. मलाला यूसुफजई को ऑक्सफोर्ड से मानद फेलोशिप प्रदान की गई. वह यह फेलोशिप पाने वाली पहली पाकिस्तानी बन गईं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकारी आवास खाली कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सच बोलने की कीमत चुकाता रहूंगा. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-
- पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी
केरल यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद केरल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पीएम मोदी 24 अप्रैल को कोच्चि की यात्रा करेंगे. लेटर पत्र में आत्मघाती हमले की धमकी दी गई है. इसमें भेजने वाले का नाम और पता सब कुछ लिखा गया है. इस लेटर के मिलने के बाद केरल में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. सभी जगह चेकिंग बढ़ गई है. - सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना संक्रमित
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद 24 अप्रैल को समलैंगिक विवाह पर होने वाली सुनवाई टल गई है. पांच जजों की जो बेंच सुनवाई करेगी, उनमें से एक जज कोरोना संक्रमित हैं. बता दें कि देश में शनिवार को कोरोना के 12000 से अधिक मामले सामने आए जबकि 42 लोगों की इससे मौत हो गई. - सऊदी अरब ने सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला
सऊदी अरब ने ईद पर भारत को बड़ा तोहफा दिया है. हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला है. सऊदी अरब ने 12 देशों के कुल 150 नागरिकों को वहां से बाहर निकाला है. सऊदी के विदेश मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकाला गया है, उनमें 91 सऊदी अरब के नागरिक हैं. इसके अलावा 66 लोग 12 अन्य देशों के हैं, इनमें भारतीय भी शामिल हैं. - कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 42 की मौत
देश में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. शनिवार को देश में कोरोना के 12193 नए मामले सामने आए और 42 लोगों की मौत हो गई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67, 556 हो गई है. 42 मौतों में से 10 अकेले केरल से हैं. इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,31,300 हो गई है. - सत्यपाल मलिक को मिले CBI समन पर क्या बोले अमित शाह
सत्यपाल मलिक को सीबीआई से समन मिलने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे खिलाफ बोलने के लिए उन्हें यह समन नहीं भेजा गया है. सीबीआई ने उन्हें तीसरी बार बुलाया है. उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, उसके मुताबिक सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने दूसरी या तीसरी बार बुलाया है. वहीं, उनके आरोपों को लेकर शाह ने कहा कि राज्यपाल रहते वो चुप क्यों थे. - भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण
नौसेना ने डीआरडीओ के साथ मिलकर ‘एंडो-वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल’ का पहला सफल परीक्षण किया है. इस परीक्षण का उद्देश्य एक शत्रुतापूर्ण बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को पहचानना और उसे बेअसर करना है. इस परीक्षण के साथ भारत अब बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) क्षमता वाले देशों के एलीट क्लब में शामिल हो गया है. - राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया. उन्होंने लोकसभा अधिकारी को घर की चाभी सौंप दी. इस दौरान वह काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार के खिलाफ जो भी बोला है वह सच बोला है. राहुल गांधी के बंगला खाली करने से पहले मां सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल भी उनके आवास पर पहुंचे थे. - किरेन रिजिजू ने कॉलेजियम सिस्टम को बताया ‘माइंडगेम’
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक कार्यक्रम के दौरान फिर से कॉलेजियम सिस्टम पर निशाना साधा है. उन्होंने कॉलेजियम सिस्टम को एक माइंडगेम बताया. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की ओर से भेजी गई कई रिकमेंडेशन्स पर सवाल पर रिजिजू ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करेंगे. - कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को पार्टी ने निकाला
कांग्रेस ने असम यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. अंगकिता दत्ता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे. कुछ दिन पहले अंगकिता ने भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की थी. उन्होंने श्रीनिवास बीवी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी के उस बयान का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़की हूं लड़ सकती हूं. - तमिलनाडु में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम, 3 दिन आराम
तमिलनाडु विधानसभा ने एक बिल पास किया है, जिसमें 4 दिन के वर्किंग हफ्ते को मंजूरी दी गई है. इस दौरान कर्मचारियों को हफ्ते में चार दिन काम करना पड़ेगा और तीन दिन छुट्टी मिलेगी. कंपनियों और फैक्ट्रियों के कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत है. हालांकि, सरकार की ओर से इसमें कुछ नियम भी जोड़े गए हैं, जिससे फैक्ट्री और कंपनी मालिकों का नुकसान नहीं होगा. - मलाला यूसुफजई को ऑक्सफोर्ड से मिली मानद फेलोशिप
पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई को ऑक्सफोर्ड के लिनाक्रे कॉलेज से मानद फेलोशिप मिली है. यह सम्मान पाने वालीं मलाला पाकिस्तान की पहली नागरिक बन गई हैं. मलाला नोबेल पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं. फेलोशिप मिलने के बाद मलाला के पिता ने कहा कि मैं उसके चेहरे पर खुशी देख रहा था. यह मानद फेलोशिप ऑक्सफोर्ड के लिनाक्रे कॉलेज की ओर से मलाला को दी गई है.