December 3, 2024

शाहरुख ही नहीं, आर्यन भी थे निशाने पर…आरोपी फैजान ने किया खुलासा – दोनों के सुरक्षा इंतजामों की रेकी की थी

srk-faizan11

file photo

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले रायपुर के वकील व आरोपी फैजान खान ने मुंबई पुलिस से पूछताछ में कई हैरतअंगेज खुलासे किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अभिनेता के बेटे आर्यन खान और उनके सुरक्षाकर्मियों की रेकी करके विस्तृत जानकारी जुटाई थी.

शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी फैजान ने खुलासा किया कि उसके निशाने पर शाहरुख खान अकेले नहीं थे, बल्कि उसके निशाने पर बेटा आर्यन खान भी था. पूछताछ में मुंबई पुलिस से खुलासा करते हुए आरोपी फैजान ने साझा किया कि बाकायदा उसने रेकी की थी.

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियों में आया फैजान
गौरतलब है रायपुर निवासी पेशे से वकील फैजान खान पर अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई लेकर गई थी, जहां पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े दावे और खुलासे किए है, जिसके बाद मुंबई पुलिस अभिनेता की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है.

मुंबई पुलिस ने बताया कि, जब आरोपी फैजान से यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर वो क्यों शाहरुख खान के संबंध में जानकारी जुटाना चाहता था, तो वो किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसी वजह से यह पूरा मामला अभी पेचीदा बना हुआ है.

‘फैजान ने शाहरुख-आर्यन खान के बारे में जुटाई ऑनलाइन जानकारी’
मामले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपी फैजान खान के खुलासे के बाद ऑनलाइन के जरिए शाहरुख खान और आर्यन खान के बारे में लंबी चौड़ी जानकारी जुटाने के बारे में पता चला है. यह जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी फैजान ने ही जुटाई थी. आरोपी द्वारा किए गए ताजा खुलासे के बाद मामला संगीन हो गया है.

फैजान की मनोस्थिति को भी समझने की कोशिश कर रही है पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी फैजान खान पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के तो जवाब बड़ी ही आसानी से दे रहा है, लेकिन, कुछ सवालों के जवाब देने से बच रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी की मनोवैज्ञानिक स्थिति को भी समझने की कोशिश की जा रही है, ताकि किसी सार्थक नतीजे पर पहुंचा जा सके.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version