November 23, 2024

अब घर बैठे मिलेगा जाति और निवास प्रमाण पत्र, सीएम भूपेश ने जिला कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं और आमजनों के लिए बड़ी घोषणा की है।  सीएम ने लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए जाति और निवास प्रमाण पत्र उनके घरों में ही प्रदान करने की सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है . मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जाति और निवास प्रमाण पत्र के वितरण को सरलीकरण करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया है। 

सीएम के आदेश के तहत जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी होने के बाद संबंधित आवेदकों से डाक रजिस्ट्री शुल्क लेकर प्रमाण पत्र उनके घर के पते पर भेजा जाएगा. इसके लिए लोक सेवा केंद्रों और तहसील कार्यालयों द्वारा आवेदकों से डाक रजिस्ट्री व्यय शुल्क लेकर और व्यय शुल्क की पावती देते हुए आवेदकों के निवास के पते पर प्रमाण पत्र भेजने की सुविधा दी जाएगी. 

इससे आवेदकों को पुनः तहसील कार्यालयों और लोक सेवा केन्द्रों में जाने की जरूरत नहीं होगी. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने राज्य के सभी कलेक्टरों को शासन की मंशा अनुसार जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आवेदकों के घर भिजवाने की सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तहसील कार्यालयों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी कर प्रदान किए जाते हैं. वर्तमान प्रचलित व्यवस्था में आवेदकों द्वारा लोक सेवा केंद्रों और तहसील कार्यालयों में जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र जमा कर निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त किए जाते हैं.अब आवेदकों को डाक द्वारा घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version