December 25, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12938, अब तक 104 मौतें, एक्टिव मरीज 3595

corona-hit

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा हैं। इतना ही नहीं मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में इलाज के दौरान अब तक 100 से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है।  मंगलवार को देर शाम तक 313 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है।  वही दूसरी तरफ 222 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की प्रेस रिलीज के मुताबिक़ आज मिले 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में रायपुर से 73, दुर्ग 47, रायगढ़ 28, राजनांदगांव 18, बिलासपुर 17, कोण्डागांव 15, दंतेवाड़ा 14, कांकेर 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा 9, बलौदाबाजार 8, बस्तर व सुकमा 7-7, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर 5-5, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 2-2, कोरिया व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है। 

कोरोना से मरने वालों में राजनांदगांव निवासी 52 वर्षीय पुरुष, दुर्ग निवासी 59 वर्षीय पुरुष, रायपुर निवासी 34 वर्षीय पुरुष, रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला और राजनांदगांव निवासी 18 वर्षीय युवक शामिल है। सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार 938 हो गई है. जिसमें से 3 हजार 595 संक्रिय मरीज है. इस महामारी से 9 हजार 339 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 104 लोगों की मौत हो चुकी है। 

error: Content is protected !!