छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 96 लोगों की मौत, एक्टिव केस 3243
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर में तो हर दिन 100 से ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे है। आज राज्य में संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गया है। सूबे में आज शाम तक 285 नए कोरोना मरीज मिले है, 6 लोगों की मौत हुई है। अबसे अच्छी बात यह है कि 227 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। राज्य में कुल 3 हजार 243 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज जारी है।
आज मिले नए 285 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 101, दुर्ग 37, बिलासपुर 30, कांकेर 24, बलौदाबाजार 18, बलरामपुर 11, रायगढ़ व बस्तर से 9-9, सरगुजा 7, राजनांदगांव व कोरबा से 6-6, कोण्डागांव 5, जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा से 3-3, बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 2-2, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले है. बीती रात भी रायपुर में 8 मरीज मिले थे।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 12 हजार 148 लोग संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 3 हजार 243 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज जारी है. इस महामारी से 8 हजार 809 लोग ठीक भी हो चुके है. वही राज्य में 96 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।
छत्तीसगढ़ में आईएएस लॉबी तक कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया है. आज 2 आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.