December 22, 2024

छत्तीसगढ़ में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे 3 करोड़, CM साय ने किया बड़ा ऐलान…

OLMPIC

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओलंपिक मेडलिस्ट के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम साय ने ये ऐलान रविवार को सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन के पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर किया। उन्होंने कहा, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपए, जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को क्रमश: दो और एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने रविवार को रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरीना में आयोजित सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन चैंपियनशिप- 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए।

‘सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध’
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और बेहतर खेल अधो-संरचनाएं विकसित की जा रही हैं।

टूर्नामेंट में 10 देशों के खिलाड़ियों ने लिया भाग
मुख्यमंत्री ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 10 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एकता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। यह युवाओं को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है। छत्तीसगढ़ में हम लगातार खेलों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे राज्य में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। भारत सरकार की खेलो-इंडिया योजना को भी हम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लागू कर रहे हैं।

सीएम साय ने यह भी कहा
सीएम ने कहा, जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं खिलाड़ियों से बातचीत करके उनकी अपेक्षाओं को जानने- समझने का प्रयास करता हूं। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता हूं। कल ही मैंने धमतरी की बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिली उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

error: Content is protected !!