September 28, 2024

OMG – CG में 1.5 लाख का लड्डू!, गाजे-बाजे के साथ होगी नीलामी, वजह जान रह जाएंगे दंग

कोरबा। छत्तीसगढ़ में एक लड्डू की नीलामी होने वाली है, जिसकी बोली 1 लाख से 1.5 लाख तक लगने की उम्मीद लगाई जा रही है. पिछले साल इसकी नीलामी 76 हजार रुपए में हुई थी, इन दिनों विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ का दौर जारी है, और अपने आराध्य देव की कृपा पाने भक्त बड़े आस्था से सभी जतन करने में जुटे हुए है. ऐसा ही भक्तों की एक आस्था देखने को मिली जहा भक्तों ने भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाया है, प्रसाद के रूप में उसे पाने नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी।

कोरबा के शिवाजी नगर स्थित तेलुगु मोहल्ला में विगत 25 वर्षों से भगवान गणेश की विधि विधान से स्थापना की जाती है. यहां स्थित तेलुगु समुदाय के लोगों द्वारा भगवान गणेश को शुद्ध घी एवं सूखे मेवे से निर्मित लड्डू का भोग लगाकर विसर्जन से एक दिन पहले बोली लगाई जाती है. इस लड्डू की बोली हजारों में जाती है, पिछले वर्ष 2022 में इस लड्डू की कीमत 76 हजार से ऊपर पहुंची थी. आप इसे भगवान का चमत्कार कहें या लोगों की आस्था 11 दिन खुले में लड्डू रहने के पश्चात भी खराब नहीं होता है. इस वर्ष कॉलोनी के वाई चन्ना कृष्णा एवं वी नायडू ने अपनी मन्नत पूरी होने पर 11 किलो 11 ग्राम का लड्डू बनवाकर भगवान गणेश को अर्पित किया है.

गाजे-बाजे के साथ लगाई जाती है लड्डू की बोली
इस लड्डू का समिति एवं तेलुगु समुदाय द्वारा विसर्जन के एक दिन पूर्व बोली लगाई जाएगी. इसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसे यह लड्डू का प्रसाद मिलता है. साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा बड़े धूमधाम से बाजे गाजे के साथ लड्डू को बोली जीतने वाले के घर पहुंचाया जाता है. समिति के सदस्य लक्ष्मण ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन बोली कि प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version