December 21, 2024

CG : PM मोदी के लिए ‘I LOVE YOU’ वाला पान, डिमांड में ‘कमल फूल’, जीवन लाल के नाम हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

PAAN0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 90 किलोमीटर दूर गरियाबंद में फेमस पान डिजाइनर जीवन लाल देवांगन लोगों के बीच अपने अनोखे पान की डिजाइन के लिए जाने जाते है. उन्होंने इस चुनावी दौर में पीएम मोदी के लिए भी एक खास पान बनाया है. चुनाव का समय है और छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘I LOVE YOU’ वाला पान बन रहा है. साथ ही ‘कमल फूल’ पान की डिमांड सब से ज्यादा चल रहा है. फेमस पान डिजाइनर जीवन लाल देवांगन चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को I LOVE YOU पान खिलाना चाहते हैं.

जीवन लाल देवांगन ने PM मोदी के लिए विशेष I LOVE U पान बनाये है. उनका कहना है कि जब मोदी जीत कर फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो खुशी में इस पान का स्वाद उनको चखाना चाहते हैं. इतनी ही नहीं कमल फूल पान पीएम मोदी को भेंट करने की इच्छा जीवन लाल रखते हैं.

जीवन लाल गरियाबंद के रहने वाले हैं जो फेमस पान भंडार के नाम से दुकान संचालित है. जीवन लाल 500 तरह के पान बनाने में फेमस हैं. इनके खूबसूरत डिजाइन, फ्लेवर और टेस्ट वाली पान काफी लोकप्रिय हैं. राष्ट्रपति से लेकर कई नेताओं और अभिनेताओं को पान खिला चुके हैं.

जीवन लाल ने बताया कि पान को लेकर हर किसी का अपना फ्लेवर है, पर बताते हैं कि पीएम मोदी के चाहने वाले सबसे ज्यादा कमल फूल पान की ही डिमांड कर रहे हैं. 71 साल के जीवन लाल खुद भी पीएम मोदी को बहुत पसंद करते हैं, इसलिए उनके लिए पान को दिल का डिजाइन देकर ‘I LOVE YOU’ वाला पान बनाए है.

71 साल के जीवन लाल पान के अलग-अलग डिजाइन को लेकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और यूनीक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर चुके है. उनकी I LOVE U पान के अलावा कमल का फूल, मेल-फीमेल, दीपक, मेडल, गुझिया समेत कई डिजाइन के पान लेने लोग दूर-दूर से उनके पास आते हैं.

जीवन लाल ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, शंकर दयाल शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, एसडी देवगौड़ा समेत सुषमा स्वराज, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, सोनाली बेंद्रे और किरण खेर समेत कई बड़ी हस्तियों को अपना बनाया पान खिलाया है. पूर्व CM भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव से पहले भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान गरियाबंद पहुंचे थे तो पान खाने जीवन के पास पहुंच गए और जीवन लाल के हाथों से बने पान का स्वाद लिया था.

500 तरह के पान बनाने का हुनर रखने वाले जीवन लाल रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपनी पत्नी भूपत देवांगन के साथ नजर आ चुके हैं. जीवन के बनाए पान को खाने के बाद हर कोई इस हुनर का तारीफ करते है. अब जीवन लाल की ख्वाहिश है कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘I LOVE YOU’ वाला पान खिलाना चाहते है.

error: Content is protected !!