January 5, 2025

दूसरे राज्य का धान खपाने का काला कारोबार, 240 क्विंटल धान जब्त

truck

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिलें में  दूसरे राज्य से लाकर धान खपाने के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ हैं। चिल्फी पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को तड़के 4 बजे संयुक्त कार्रवाई करते हुए 240 क्विंटल धान जब्त किया है।  अंतर्राज्यीय धान तस्करी कई क्विंटल धान खपाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धान समेत गिरफ्तार कर लिया है। 


सूबे  में समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरू होते ही बिचौलियां सक्रिय हो गए है. वहीं पुलिस ने भी बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ते कर दिए हैं. इन्हें रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार चेकपोस्ट बनाकर निगरानी कर रही है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में भी चेकपोस्ट बनाकर पुलिस और खाद्य विभाग के द्वारा निगरानी की जा रही है। 

रविवार तड़के 4 बजे मध्यप्रदेश से एक ट्रक बॉर्डर पार कर कबीरधाम जिले में प्रयास करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस द्वारा वाहन की चैकिंग करने पर 601 बोरा धान पाया गया. ड्राइवर के पास उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण पुलिस ने धान समेत ट्रक को हिरासत में ले लिया. जब्त किए गए धान की कीमत 2 लाख 88 हजार रुपये है. वहीं वाहन की किमत 10 लाख रुपये है.आरोपी चालक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। 

error: Content is protected !!