April 10, 2025

लॉकडाउन में माह-ए-रमजान की पाक तस्वीर, सड़क पर सेवा के साथ अल्लाह की इबादत करता दिखा रोजेदार जवान

nmaj
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। माह-ए-रमजान का पाक महीना चल रहा हैं। इस पाक महीने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह होता है। इस दिन की इबादत का इन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है।  इस समय कोरोना वारियर्स पुलिस हर वक्त सड़कों पर जंग लड़ने के लिए ड्यूटी पर तैनात है। इन सबके बिचएक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है, जिसने सबके दिलों को छू लिया है। एक ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी के वक्त सड़क पर ही अल्लाह की इबादत कर रहा है। कोरोना योद्धा की रोजा रखने के साथ सेवा भाव की चहुँ ओर तारीफ़ हो रही हैं। 

यह सुकूनदायक तस्वीर राजधानी रायपुर का है। मेकाहारा चौक में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान का नाम मोहम्मद मोहसिन शेख है।  जवान रोजाना यही ड्यूटी के साथ ही नमाज अदा करते है।  शेख जनरपट को बताते हुए कहते  है कि उनकी ड्यूटी के दौरान ही नमाज का वक्त होता है, इसलिए कही और न जाकर सड़क पर ही नमाज पढ़ते है। 

उनका कहना  है कि वैसे भी नमाज पढ़ने के लिए स्पेशल जगह की जरूरत नहीं होती है।  लॉकडाउन के चलते अभी मस्जिद भी बंद है और एक साथ ग्रुप में भी नमाज नहीं पढ़ सकते है।  यही वजह है कि ड्यूटी के समय ही बीच सड़क में अल्लाह की इबादत कर लेते है।  उन्होंने अपील की है कि कोरोना से लड़ने आम जनता भी उनका पूरा सहयोग करे। 

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक जवान मोहम्मद मोहसिन की ड्यूटी मेकाहारा चौक पर मॉर्निंग शिफ्ट में लगी है।  अभी रमजान का पाक महीना चल रहा है।  अपनी ड्यूटी भी अच्छी तरह से करने के साथ समय निकाल कर इबादत भी कर लेता है।  उसने रोजा भी रखा हुआ है। 

बता दें कि रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा (व्रत) रखते हैं।  शाम के वक्त सभी अपना रोजा खोलते हैं।  ऐसे ही कई पुलिस के जवान है, जो कोरोना संकट के बीच सुरक्षा में तैनात है और सड़क के किनारे ही अल्लाह की इबादत कर नमाज भी अदा करते हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version