December 27, 2024

Pariksha Pe Charcha : पीएम मोदी कर रहे हैं विद्यार्थियों से बात, सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को अपने पास बैठाया

modi-sukma-student

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में सुकमा की छात्रा उमेश्वरी ओटी भी शामिल हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने उमेश्वरी को बुलाकर अपने पास बैठाया। इस दौरान उमेश्वरी बस्तर की पारंपरिक परिधान पहनी हुई नजर आई। उमेश्वरी अभी सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा नवमी की छात्रा है। उनके पिता जिले के ही एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है।

इधर, राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री साय और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।

error: Content is protected !!