November 27, 2024

रमन राज में डरकर लोग नहीं आते थे छत्तीसगढ़ : कांग्रेस बोली- वो तो भूपेश सरकार है इसलिए यहां हो रहा G-20 समिट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में G-20 सम्मेलन साल 2023 में होने जा रहा है। इस समिट की एक अहम बैठक प्रदेश में होगी। इसे लेकर सियासी बयान सामने आने लगे हैं। कांग्रेस इसे मौजूद प्रदेश सरकार की कामयाबी बता रही है। भाजपा का इसे देश के PM नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का नतीजा बता रहे हैं। अब कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का एक बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश की पिछली सरकार की तीखी आलोचना की है।

अपने बयान में सुशील शुक्ला ने कहा- जी20 का सम्मेलन, छत्तीसगढ़ माडल की अंर्तराष्ट्रीय गूंज है। जिस छग में रमन राज में नक्सल आतंक के कारण लोग आने से परहेज करते थे आज वहां जी 20 सम्मेलन हो रहा है यह भूपेश सरकार की उपलब्धि है। भारत सरकार भी छत्तीसगढ़ मॉडल को दुनिया के सामने रख रहा है। किसी भी देश में जब कोई अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन या बैठक होती है। उसी स्थान का चयन किया जाता है जो उस देश में सर्वोत्तम हो ताकि मेजबान देश की अंर्तराष्ट्रीय छवि और निखरे। केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने भी यह मान लिया छत्तीसगढ़ सरकार के काम पूरे प्रदेश के सर्वोत्तम है तथा छत्तीसगढ़ सरकार की योजनायें देश की अन्य राज्यों से बेहतर है।

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले 4 साल में छत्तीसगढ़ में इतना परिवर्तन हो गया कि जिस छत्तीसगढ़ में देश के दूसरे प्रांतो के लोग इसलिये आने से हिचकते थे कि यहां नक्सल आतंक है उसी छत्तीसगढ़ में आज अंर्तराष्ट्रीय बैठक होने जा रही है। रमन राज के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के कैलिपर्स (कृत्रिम अंगों का साइज) का नाप लेने न्यूजीलैंड के इंजीनियर छत्तीसगढ़ नहीं आ रहे थे। उन्होंने उनका नाप दिल्ली में लिया था। आज उसी छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा जी 20 की बैठक होने जा रही है, यह भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version