April 26, 2024

Petrol-Diesel Price : दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़े दाम, जानिए आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

रायपुर/नई दिल्ली।  दो दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर से बढ़ोतरी हुई है। छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत में 33 से 34 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल के दाम में 37-38 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।  राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 89.37 रुपए/लीटर है. डीजल की कीमत 88.06 रुपए/लीटर हो गई है. बीजापुर में पेट्रोल 93.75 रुपए/लीटर और डीजल 86.03 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं। 

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर93.7586.03
दंतेवाड़ा92.3591.02
जगदलपुर91.6990.36
नारायणपुर91.3690.03
जशपुर90.8289.50
कांकेर90.3889.06
अंबिकापुर90.1988.88
कवर्धा90.1888.86
रायगढ़90.0588.74
सूरजपुर90.0588.74
राजनांदगांव90.0288.70
धमतरी89.8888.57
बिलासपुर89.8388.52
दुर्ग89.6388.32
महासमुंद89.5788.26
जांजगीर-चांपा89.4488.12
रायपुर89.3788.06
कोरबा89.0087.69

उधर दिल्ली में अब तक जो पेट्रोल 90.62 पैसे प्रति लीटर था तो वह अब 90.97 पैसे हो गया है. तो वही एक लीटर डीज़ल का दाम 81.01 रुपये प्रति लीटर था, वह आज दो दिन बाद फिर 35 पैसे महंगा होकर 81.36 पैसे हो गया है। 

बता दें कि एक जनवरी 2021 को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 71 पैसे थी. वहीं डीजल की कीमत 73 रुपए 87 पैसे थी. लेकिन आज 23 फरवरी 2021 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 97 पैसे और डीजल की कीमत 81 रुपए 36 पैसे है. यानी इन 54 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7 रुपए 22 पैसे और डीजल सात रुपए 45 पैसे महंगा हुआ है.

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 फरवरी को बढ़ना शुरू हुए थे. 8 फरवरी तक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपए 95 पैसे थी. वहीं डीजल की कीमत 77 रुपए 13 पैसे थी. लेकिन आज 23 फरवरी 2021 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 97 पैसे और डीजल की कीमत 81 रुपए 36 पैसे है. यानी 15 दिनों के अंदर ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल तीन रुपए 98 पैसे और डीजल 4 रुपए 19 पैसे महंगा हो गया.

error: Content is protected !!