CG : सस्ता हुआ पेट्रोल, बजट भाषण में वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा, जानें कितने रुपये की हुई कटौती

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को पेश किया। बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस दौरान राज्य में पेट्रोल के दाम कम किए जाने का ऐलान किया। बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1 रुपये की कटौती की गई है। इस घोषणा के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत कम हो जाएगी।
आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर
छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमतों में कमी आएगी। हालांकि यह कमी मात्र 1 रुपये की होगी। राजधानी रायपुर में अभी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है। बस्तर में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये है। वहीं, राजनांदगांव में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा।
ओपी चौधरी ने क्या कहा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि पेट्रोल में 1 रुपए वैट कम करने का निर्णय विष्णुदेव साय की सरकार ने लिया है। विष्णुदेव साय की सरकार के इस फैसले का असर प्रदेश के हर वर्ग में पड़ेगा।
राम मंदिर पहुंचे थे ओपी चौधरी
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार को अपने निवास से सीधे वीआईपी रोड स्थिति राम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा की। इस दौरान वह भगवान राम के सामने दंडवत हो गए। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर विधानसभा पहुंचे। इसके पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद वह बजट पेश करने के लिए सदन में पहुंचे।
विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक
छत्तीसगढ़ सरकार ने जहां बजट को दूरदर्शी बताया है वहीं, विपक्ष ने बजट को निराशाजनक कहा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ये था क्या? ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी? ये था क्या? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा। न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा नहीं। बेहद निराशाजनक और ‘सिंगल माइक पॉडकास्ट’ समाप्त हुआ।