April 7, 2025

मौत की पिकनिक: बीजापुर के मिंगचल नदी में पलटी नाव, दो सहेलियों की मौत

bijapur3_16
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को नदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत हो गई। हादसा जिले से करीब 20 किमी दूर मिंगचल नदी में नाव पलटने के कारण हुआ। दोनों सहेलियां सहित 20 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से बरामद कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को 20 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए जिले से करीब 20 किमी दूर जैवारम के नजदीक मिंगचल नदी के पास पिकनिक मनाने गए थे। इसमें नैमेड निवासी दो सहेलियां रीता वाचम और ज्योति ताती भी शामिल थीं। सभी लोग एक नाव में बैठकर नदी में घूम रहे थे। इसी दौरान अचानक से नाव पलट गई।

नाव पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और बचाने का काम शुरू किया। इस दौरान दोनों लड़कियां नदी की गहराई में चली गईं और उनकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने दोनों के शवों को तलाश कर मशक्कत के बाद बाहर निकला। सूचना पर स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी भी मौके पर पहुंच गए। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version