November 23, 2024

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम, गृहमंत्री और पूर्व सीएम ने दी बधाई

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुए आज 20 वर्ष पूरे हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में हर साल 1 नवंबर को स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मध्य प्रदेश से अलग होकर अपनी अलग पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले 20 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं. छत्तीसगढ़ आज देश के अन्य राज्यों के बराबर आ गया है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी है. 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि प्राचीन काल से विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा यह प्रदेश उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे.’
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी छत्तीसगढ़वासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ के सभी बहनों व भाईयों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ राज्य की अद्भुत और जीवंत संस्कृति पर पूरे देश को गर्व है. मैं राज्य की जनता और प्रदेश के निरंतर कल्याण व प्रगति की कामना करता हूं.’
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘छत्तीसगढ़ विराट और अनूठी संस्कृति अपने में समेटे है. आज हमारा प्रदेश 20 वर्ष का हो गया. स्व.अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की जिस सपने के साथ स्थापना की, हमने 15 साल तक उस सपने को पूरा करने के लिए अथक मेहनत की. आज स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ के मेरे सभी भाई-बहनों को अंनत शुभकामनाएं.’

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version