December 27, 2024

CG : ‘कांग्रेस को भेजा निमंत्रण, लेकिन ठुकराया…’ PM मोदी छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर जमकर बरसे…

pm_in_janjgir

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के बड़े नेताओं के दौरे लग रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए लगातार दौरे कर जनसंपर्क साध रही हैं. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार दौरे कर रहे हैं. पीएम मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा में दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो कुछ भी मांगा आपने दिया है. मेरे लिए एक काम और कीजिए समय निकालकर मतदान करने जरूर जाएं. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानने लगे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराकर साधु-संतों का अपमान किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा? हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा, लेकिन उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. कांग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानती है.

पीएम मोदी ने कहा कि नमो ड्रोन दीदी वाले अभियान से लाखों बहनों को सीधा लाभ होगा. बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है. मेरे लिए आप ही मेरा परिवार हो. पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन योजना आने वाले पांच सालों तक चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले एक ही परिवार के लोगों ने सरकार चलाई. कांग्रेस का गरीबी से कोई लेना देना नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि आपकी तरह मैं भी गरीबी जी कर आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी. तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक भी ​छीनना पड़े तो एक सेकंड भी नहीं लगाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन है न ही कोई नीति है. मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करता है. मैं लोकल फॉर वोकल की बात करता हूं. कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे. जब तक मेरी माताएं- बहने मेरे साथ हैं मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version