November 24, 2024

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना वैक्‍सीनेशन की तैयारी शुरू, कलेक्‍टर होंगे नोडल अधिकारी

रायपुर।  देश और दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है. इसके साथ ही इस प्राणघातक संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्‍सीन तैयार करने का काम भी जोरों पर है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने जनवरी में कोरोना का टीका आने की बात कही है. इसके साथ ही छत्‍तीसगढ़ में कोरोना वैक्‍सीनेशन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए सीनियर प्रोजेक्‍ट ऑफिसर की नियुक्ति भी कर दी गई है। 


 इस अभियान के लिए जिलों के कलेक्‍टर्स को नोडल अधिकारी बनाया गया है. सबसे पहले स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीका दिया जाएगा. इसकी बाकायदा लिस्‍ट बनाई जा रही है. साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से जुड़े अन्‍य डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की भी सूची तैयार की जा रही है. इसे 25 अक्‍टूबर तक अपडेट करने को कहा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारियों की सूची को 30 अक्टूबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन बेनीफिशियरी मैनेजमेंट सिस्टम (सीवीबीएमएस) में अपलोड किया जाएगा. इसके लिए अलग से यूजर आईडी व पासवर्ड जारी किए जाएंगे। 


  इसके अलावा निजी अस्‍पतालों और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में काम करने वाले अन्‍य गैर सरकारी संगठनों के कर्मचारियों की लिस्‍ट भी तैयार की जा रही है, ताकि उन्‍हें भी इसका फायदा मिल सके. बता दें कि शुरुआत में छत्‍तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेहद कम थी, लेकिन बाद के दिनों में यहां भी बड़ी तादाद में लोग कोरोना से संक्रमित होने लगे।  

error: Content is protected !!
Exit mobile version