April 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी लेह पहुंचे, अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से की मुलाकात

modiinladdak001
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली/लेह।  चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह दौरे पर पहुंचे।  जानकारी के अनुसार पीएम मोदी गलवान में घायल हुए जवानों से मुलाकात कर सकते हैं।  खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र आज सुबह सात बजे लेह पहुंचे।  मोदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ लेह पहुंचे हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इस वक्त लेह के निमू में हैं.  सैन्य अफसर प्रधानमंत्री को हालात के विषय में जानकारी दी है. वहीं मोदी अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मिल रहे हैं.  बता दें कि 11 हजार की फिट पर है निमू पोस्ट.

खबर के मुताबिक पीएम मोदी सीडीएस रावत के साथ सुरक्षा का जायजा लेंगे. बता दें कि चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर काफी विवाद पैदा हो गया है.  इस विवाद ने हमारे 20 जवानों को हमसे छीन लिया था. वहीं भारत ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एयरफोर्स, आईटीबीपी, सेना के जवानों से मुलाकात कर रहे हैं.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version