छत्तीसगढ़ के जेल में बंद कैदी करेंगे अमृत स्नान, प्रयागराज से टैंकर से पहुंच रहा गंगा जल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के जेलों में बंद कैदी प्रयागराज महाकुंभ के जल से अमृत स्नान कर सकेंगे. डिप्टी सीएम ने ये बात महाकुंभ से वापस लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कही.
छत्तीसगढ़ के कैदी करेंगे अमृत स्नान: प्रयागराज महाकुंभ से वापस रायपुर लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में स्नान कर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मां गंगा से आशीर्वाद लिया. शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जेलों में जितने कैदी है वे महाकुंभ नहीं जा सकते हैं. लेकिन उनके मन में भी महाकुंभ स्नान करने की इच्छा है. ऐसे में वहां से गंगा जल लाकर प्रदेश के सभी जेलों में 25 फरवरी को कैदियों का सामूहिक गंगा स्नान कराया जाएगा.
25 फरवरी को कैदियों का गंगा जल से स्नान: शर्मा ने कहा “संस्कार हमारी संस्कृति से जुड़े हैं और यह हमारी परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा है. समाज में सुधार और पुनर्वास की भावना के तहत यह निर्णय लिया गया है, जिससे कैदियों में आत्मशुद्धि और नैतिकता के भाव उत्पन्न होंगे. यह महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है और हर व्यक्ति को इसका लाभ उठाने का अधिकार है. इसी सोच के तहत जेलों में बंद कैदियों को भी इस आध्यात्मिक अवसर से जोड़ा जा रहा है.”
प्रयागराज से छत्तीसगढ़ आ रहा गंगाजल: विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में 25 फरवरी को गंगा जल से सामूहिक स्नान करवाया जाएगा. इस पहल के तहत सभी कैदियों को गंगा जल से स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर मिलेगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी जेल अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्रयागराज से टैंकर से गंगा जल छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है.
देवेंद्र यादव के सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के मामले में डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा अभी सिर्फ बेल मिली है, ट्रायल बाकी है. शर्मा ने कहा कि उन्हें इस तरह का काम नहीं करना चाहिए. जिस तरह से बलौदाबाजार में उन्होंने षड़यंत्र किया जो टेलीविजन के जरिए सामने आया, ये सब ठीक नहीं है.