October 9, 2024

हिट एंड रन कानून का विरोध : फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ड्राइवर, प्रदेशभर में दिखने लगा असर

रायपुर। हिट एंड रन कानून के विरोध में एक बार फिर प्रदेशभर के ड्राइवर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसका असर फिर प्रदेशभर में पड़ता दिख रहाहै. छग ड्राइवर महासंगठन ने सभी ड्राइवर साथियों से कहा है कि आप अपनी गाड़ी अपने मालिक के घर या ऑफिस पर खड़ी करके आप सुरक्षित अपने घर आ जाएं, क्योकि सरकार की तरफ से यह काला कानून वापस नहीं लिया गया है और ना हमें लिखित में दिया गया है।

आगे कहा गया है कि जब तक हमें लिखित में नहीं देंगे तब तक स्टेरिंग छोड़ो आन्दोलन जारी रहेगा और जो भाई गाड़ी चलाते हैं और रास्ते में अगर कोई बात होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं होंगे. अगर कोई बात होती है तो ऑल इण्डिया ड्राइवर एसोसिएशन से कोई मतलब नहीं होगा. तब तक आप अपने घर में सुरक्षित रहें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version