December 26, 2024

CGPSC घोटाला : सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल…

CGPSC-AAROPI

रायपुर। सीजीपीएससी घोटाला छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित मामलों में से एक है. सोमवार को सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण गोयल को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. इस विशेष अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

स्पेशल कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड : सीबीआई ने दोनों आरोपियों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को 7 दिनों की रिमांड पर सीबीआई को सौंपा गया था. इन सात दिनों में सीबीआई ने दोनों आरोपियों से सीजीपीएससी घोटाले केस के संबंध में पूछताछ की. अब दोबारा रिमांड पर भेजे जाने के बाद दोनों आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में 14 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद फिर से कोर्ट में पेशी के लिए उपस्थित होंगे.

सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष पर गंभीर आरोप : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा साल 2019 से 2022 तक कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद सामने आया था. जिसके बाद EOW और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार व अनियमितता का केस दर्ज किया था. साल 2020 में 175 पदों पर और साल 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी. सीजीपीएससी के इसी भर्ती को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी. सीजीपीएससी के तात्कालिन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर अपने रिश्तेदारों सहित कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाने का आरोप है.

error: Content is protected !!