April 11, 2025

सांसद सुनील सोनी का PSO कोरोना पॉजिटिव, एम्स स्टाफ भी मिला संक्रमित

The-latest-Coronavirus
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना अब नेताओं के सुरक्षा दस्ते  भी संक्रमित करने लगी हैं। आज दोपहर पूर्व 8 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें 7 की रिपोर्ट एम्स से आयी है, जबकि 1 की पॉजिटिव रिपोर्ट SLR लैब से मिली है। जिन 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उनमें से 5 अकेले राजधानी रायपुर से हैं, और ये सभी कोरोना वारियर्स हैं। 

आज रायपुर सांसद सुनील सोनी के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसकी भनक लगते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। दरअसल पीएसओ ने तीन दिन पहले ही कोरोना का टेस्ट एम्स में कराया, लेकिन इसकी जानकारी सांसद सुनील सोनी तक को नहीं दी थी।सांसद सोनी ने भी स्वयं इसकी पुष्टि की है।

फ़ाइल फोटो

दरअसल तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट कराने के बावजूद भी लगातार ड्यूटी पर वह आया था। इतना ही नहीं वो लगातार सांसद के संपर्क में रहा है, लिहाजा सांसद सुनील सोनी खुद का भी कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। वहीं उनके कार्यालय के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।

 पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के मुताबिक़ सांसद सुनील सोनी को आज सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक लेनी थी, लेकिन पीएसओ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सांसद ने अपनी बैठक को तत्काल स्थगित किया है। सांसद के PSO के अलावा 4 एम्स के स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। वहीं तीन अन्य मरीज रायपुर से बाहर के हैं। स्वास्थ्य विभाग अब पॉजिटिव आये लोगों के कांटेक्ट लिस्ट को खंगाल रहा है, ताकि उन्हें होम क्वारंटीन किया जा सके। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version