April 26, 2024

अमेरिकी खबर के हवाले से राहुल गांधी का दावा- Whatsapp और BJP का है ‘नेक्सस’

नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के कथित लिंक पर टिप्पणी की. इस बार उनके निशाने पर इंस्टैंट मैसेंजर सर्विस व्हाट्सऐप है।  राहुल ने अमेरिकी टाइम मैग्जीन के हवाले से दावा किया है कि बीजेपी और व्हाट्सऐप का ‘नेक्सस’ है। 

एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा ‘अमेरिका की टाइम पत्रिका ने व्हाट्सऐप-बीजेपी की सांठगांठ को उजाग किया। 40 करोड़ भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप पेमेंट्स की भी शुरुआत करना चाहता है जिसके लिए मोदी सरकार की मंजूरी की जरूरत है. इस तरह बीजेपी की व्हाट्सऐप पर पकड़ है.’ 


TIME मैगज़ीन के लेख में बताया गया है कि फेसबुक कैसे हेट स्पीच को पकड़ने  में  नाकाम रहा रहा है जिसमें भाजपा के नेताओं द्वारा कुछ टिप्पणियां शामिल हैं जिन्होंने हेट स्पीच पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया है. इससे पहले कांग्रेस ने फेसबुक को चिट्ठी लिख कर मांग की थी कि इन मामलों की जांच की जाए. आरोप है कि फेसबुक  की एक अधिकारी ने सांप्रदायिक आरोपों वाली पोस्ट डालने के मामले में तेलंगाना के एक भाजपा विधायक पर स्थायी पाबंदी को रोकने संबंधी आंतरिक पत्र में दखलअंदाजी की थी. बता दें  में शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर में फेसबुक में काम करने वालों के साक्षात्कारों का उल्लेख करते हुए उपरोक्त दावा किया गया  था। 


कांग्रेस ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि फेसबुक इंडिया की कर्मचारी अंखी दास ने चुनाव संबंधी काम में बीजेपी को मदद पहुंचाया है. इस पूरे मामले की हाई लेवल जांच की जरूरत है और इसकी रिपोर्ट भी सार्वजनिक किए जाने की जरूरत है. वेणुगोपाल ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक फेसबुक इंडिया की नई टीम को काम सौंपना चाहिए. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही मार्क जुकरबर्ग को इस तरह की चिट्ठी लिखी है. इनमें पहले भी कई फेसबुक अधिकारियों पर पक्षपात का मुद्दा उठाया जाता रहा है. कांग्रेस ने कहा है कि फेसबुक इंडिया की टीम की जांच कराई जानी चाहिए और रिपोर्ट देश के सामने भी रखनी चाहिए. 

error: Content is protected !!