November 16, 2024

पतंजलि दुकान में छापा, लाखों रुपये के नशीले सामान बरामद

कवर्धा।  नशे का कारोबार तमाम बंदिशों और आदेशों के बाद भी जिले में बेखौफ जारी है. सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद भी गुटखा पाउच और अन्य नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।  कवर्धा का एक बड़ा व्यापारी पुलिस की गिरफ्त में आया है।  वो पिछले कई वर्षों से गुटखा के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. आरोपी पतंजलि स्टोर की आड़ में नशे का सौदागर बना बैठा है।  आरोपी कारोबारी जिले में अवैध गुटखे की सप्लाई बेखौफ कर रहा था, नशीली गोलियां भी व्यापारी पूरे बाजार में फैला रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की और दुकान में छापा मारा. पुलिस ने 85 बोरा जर्दा युक्त गुटखा जब्त किया है। 

बस स्टैंड के पास पतंजलि स्टोर्स के मालिक के यहां से छापेमारी में 85 बोरा जर्दा युक्त गुटखा के साथ ही दो बोरी नशीली गोलियां भी जब्त की गई हैं. पुलिस आकलन के अनुसार, इसका बाजार मूल्य 3 लाख 52 हजार रुपए है. अवैध नशे का कारोबार पुलिस के लिए हमेशा से ही सिरदर्द साबित होता आया है. इस कड़ी छापेमारी के बाद अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.


थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस स्टैंड के पास गुप्ता स्टोर में छापेमार कारवाई की है, जिसमें पुलिस ने 85 बोरा जर्दायुक्त गुटखा एवं दो बोरी नशीली गोली बरामद की है. मुकेश यादव ने बताया कि आगे की कारवाई के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग को भेजा जाएगा. पुलिस ने फिलहाल दुकान संचालक को थाने में बैठा रखा है, लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं दिखाई है. 

error: Content is protected !!