April 5, 2025

रायगढ़ : धरमजयगढ़ में करंट से नर हाथी की मौत, वन अमला मौके पर

elefent
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में हाथियों के मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। जिले के धरमजयगढ़ में बीती रात करंट से एक नर हाथी की मौत हो गई।  घटना धरमजयगढ़ रेंज के मेंढरमार गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है। 

जानकारी के मुताबिक, बोर पंप के लिए खेत में तार खींचा गया था. मंगलवार रात को फसल को नुकसान पहुंचाने हाथी पहुंच गया।  रात के अंधेरे के चलते तार को देख नहीं पाया और चपेट में आ गया।  मौके पर उसकी मौत हो गई। 

रेंजर टीपी वस्त्रकार ने बताया कि नर हाथी बीती रात मेढ़रमार गांव में कहीं से विचरण करते हुए आ गया और खेत में बोर पम्प के लिए लगाए गए करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं खेत मालिक बाबू वर्मा एवं सुधु राम उरांव पर वन प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version