November 23, 2024

CG : करंट की चपेट में आने से शावक समेत तीन हाथियों की मौत, जंगल में बरामद हुए शव

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट लगने से एक शावक समेत तीन हाथियों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के तमनार क्षेत्र में करंट लगने से एक शावक समेत तीन हाथियों की मौत हो गई। रायगढ़ वनमंडल की वनमंडल अधिकारी स्टाईलो मंडावी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल की 11 केवी लाईन के संपर्क में आने से तीनों हाथियों की मौत हुई है।

चुहकीमार जंगल की घटना
मंडावी ने बताया कि यह घटना तमनार वन परिक्षेत्र में चुहकीमार के जंगल में हुआ है। उनके अनुसार मृत हाथियों में एक मादा हाथी, एक युवा हाथी और एक शावक शामिल है। उन्होंने बताया कि जंगल में हाथियों के शव होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल पर भेजा गया था और आज सुबह दल ने हाथियों के शव बरामद किये। उनके अनुसार जंगल में ही शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। राज्य के उत्तर क्षेत्र सरगुजा और बिलासपुर संभागों के जंगल में जंगली हाथी विचरण करते हैं। राज्य में इससे पहले भी करंट लगने से हाथियों की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं।

जंगली हाथी करते हैं नुकसान
छत्तीसगढ़ के कई जिले हैं जहां जंगली हाथियों का आतंक है। जंगली हाथी ग्रामीण इलाकों में घुस जाते हैं। हाथियों के दल से कोरबा और सूरजपुर जिले में किसानों को बड़ा नुकसान होता है। कई बार हाथी हिंसक हो जाते हैं। हाथियों का हिंसक दल लोगों पर हमला कर देता है। राज्य में हाथियों के हमले के कई लोगों की मौत की खबरें आती रहती हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम जंगली हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version