December 22, 2024

रायगढ़ : मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस पेड़ से टकराई ….बुजुर्ग की मौत…. 4 की हालत गंभीर

ambu

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार एम्बुलेंस संतुलन खोकर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एंबुलेंस लकवा ग्रस्त मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी इस दौरान हादसा हो गया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। 


यह पूरी घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंदल एयरस्ट्रिप के पास की है, जहां लकवा ग्रस्त मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस तेज रफ्तार होने की वजह से दुर्घटना की शिकार हो गई। एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ जाने से पेड़ से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस में सवार 5 लोगों मे 1 बुजुर्ग की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है।

error: Content is protected !!