December 16, 2024

छत्तीसगढ़ में बिछ रहा रेल नेटवर्क का जाल, राज्य में इन प्रोजेक्टों पर चल रहा काम

VISHNU-TRAIN

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी डबल इंजन की सरकार में राज्य के अंदर रेल नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है। सीएम विष्णुदेव साय की सरकार आने बाद से छत्तीसगढ़ में कई नए रेल प्रोजेक्ट शुरू हुए। इन सभी रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में मजबूत हो रहे रेल नेटवर्क से न केवल लोगों को ट्रेन यात्रा में सुविधा और नए ऑप्शन मिलेंगे, बल्कि इससे माल परिवहन में इजाफा होगा। इसके अलावा रेल नेटवर्क के विस्तार से राज्य में इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को नई रफ्तार भी मिलेगी।

रावघाट रेलवे लाइन प्रोजेक्ट
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बेहतर कॉर्डिनेशन से नई रेल लाइनों का बिछाने का काम हाई स्पीड से चल रहा हैं। इस मीशन के तहत रावघाट रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत दल्लीराजहरा से अंतागढ़ तक 77 किलोमीटर लाइन पर नई बिछे ट्रेक पर यात्री ट्रेन चलाई जा रही है। इस रेल लाइन के दोनों तरफ बसे हजारों ग्रामीणों अब अपने गांव से ही ट्रेन यात्रा की सुविधा मिल रही है। हजारों लोग इस प्रोजेक्ट के तहत हर दिन दल्लीराजहरा, दुर्ग, भिलाई और रायपुर तक किफायती सफर कर रहे हैं। अब इस रेल लाइन को रावघाट तक बढ़ाने जा रहा है। इसके लिए तुमापाल (ताहोकी) से कोसरोण्डा तक 5 पुल-पुलियों का निर्माण कर लिया गया है। अब इस पर रेल पटरी बिछाने का काम किया जा रहा है।

21 पुल-पुलियों का निर्माण
इसके अलावा अर्थ वर्क के साथ राज्य में 21 पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है, जो कोसरोंडा से फुलपाड़ और फुलपाड़ से रावघाट तक है। वहीं 27 पुल-पुलियों के निर्माण का काम भी तेजी से जारी है। इसके अलावा बस्तर में केके (कोत्तावलसा से किंरदुल) रेल लाइन डब्लिंग प्रोजेक्ट का काम भी चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 446 किलोमीटर लंबे रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिसमें से 170 किलोमीटर छत्तीसगढ़ के हिस्से में है। छत्तीसगढ़ के 170 किलोमीटर में से बस्तर जिले में 92 किलोमीटर और दंतेवाड़ा जिले में 78 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाई जा रही है।

4021 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए रेल ट्रांस्पोर्ट के प्रोपर यूज पर जोर दे रहे हैं। राज्य में 295 किलोमीटर लंबे 4021 करोड़ रुपये के डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन प्रोजेक्ट को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण और शुरुआती निर्माण काम के लिए फिलहाल 300 करोड़ रुपये को मंजूर हुए हैं। इस रेल लाइन प्रोजेक्ट में डोंगरगढ़ से कवर्धा के बीच 12 स्टेशन और कवर्धा से कटघोरा के बीच 15 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र में न केवल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, बल्कि खनिजों के परिवहन और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version