December 23, 2024

रायपुर : केमिकल टैंकर साफ करने उतरे 2 की मौत, 3 लोग बेसुध

t-rpr

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा थाना क्षेत्र में धनेली गांव के छोकरा नाला के किनारे केमिकल टैंकर की सफाई करने टैंकर में उतरे दो लोगों की मौत हो गई वहीँ 3 लोग बेहोश हो गए।  बेहोश होने वालों में टैंकर चालक और परिचालक भी शामिल है।  सभी को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटिल में भर्ती कराया गया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही टीआई नरेंद्र बंछोर और सिलतरा चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन मौके पर पहुंचे. टीआई नरेंद्र बंछोर  ने बताया कि धनेली छोकरा नाला के किनारे पुराने पुल के पास कुछ ग्रामीण गाड़ियों की साफ सफाई करते हैं. शनिवार शाम एक केमिकल का टैंकर धुलाई के लिए आया. तो केमिकल टैंकर के अंदर की सफाई करने के लिए एक-एक कर तीन ग्रामीण अंदर उतरे. लेकिन तीनों बाहर नहीं आए. इधर, केमिकल टैंकर का ढक्कन खुलने के बाद उसके प्रभाव से टैंकर चालक और परिचालक भी बेहोश हो गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों ग्रामीणों को टैंकर से बाहर निकाला. तीनों ग्रामीण टैंकर के अंदर बेहोश पड़े हुए थे. उन्हें तत्काल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया. ट्रक के ड्राइवर और उसके साथी को भी इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. पुलिस ने टैंकर के आसपास जाने पर रोक लगा दी है. क्योंकि टैंकर के ढक्कन खुले होने की वजह से ही ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी बेहोश हो गए थे। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version