December 24, 2024

रायपुर : 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले …प्रदेश में 59 नए मरीज चिन्हित…. संक्रमितों का आंकड़ा हज़ार के पार….

IMG_20200522_215549

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब एक हजार को पार कर गया है। देर रात से लेकर अभी तक में ही आंकड़ा सवा सौ से ज्यादा नये मरीजों का आ चुका है। आज दोपहर में 62 नये मरीजों की जानकारी सामने आयी है। इनमें से राजधानी रायपुर से ही अकेले 36 नये मरीज है। रायपुर के अलावे कबीरधाम से 12, कोरबा से 8 और दुर्ग से तीन, बलरामपुर से 2 और बलौदाबाजार से 1 नये मरीज सामने आये हैं। 

error: Content is protected !!