December 25, 2024

रायपुर : आकाशीय बिजली गिरी, चपेट में आने से पिता और पुत्री की मौत

Health-Center-in-Gobra-Nawapara-Nagar-Abhanpur

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के नवागांव में पिता और बेटी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।  नवागांव में खेत मृतक अपनी पत्नी, बहू और बेटी के साथ निंदाई का काम कर रहा था। 


मृतक की पत्नी ने बताया कि दोपहर के वक्त खेत में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और वहां काम कर रहे खेलन साहू और उनकी बेटी इसकी चपेट आ गए, जिसकी वजह से दोनों का शरीर काला पड़ गया। 


घटना के बाद पास के खेत में साथ में काम कर रही उनकी बहू और पत्नी चिल्लाए, जिसे सुनकर आस-पास के खेत में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी 108 को दी।  जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।  फिलहाल नवापारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!