December 22, 2024

रायपुर : मानव तस्करी के आरोप में बीजेपी नेत्री गंगा पांडे गिरफ्तार

ganga pandey

राजनांदगांव/रायपुर।  छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के मामले में एक-एक करके बड़े खुलासे हो रहे हैं. मानव तस्करी के मामले में 3 दिन बाद एक और गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इस बार रायपुर निवासी बीजेपी नेत्री गंगा पांडे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गंगा ने 6 लोगों के लिए फ्लाइट बुक की थी, जिसके जरिए डोंगरगढ़ की युवती को हरियाणा तक ले जाया गया. गिरफ्तार नेत्री गंगा पांडे बीजेपी फाफाडीह मंडल की मंत्री रही है. उसे रायपुर के दुर्गानगर पंडरी से डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गंगा पांडे को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है. 


डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि अभी इस मामले में और गिरफ्तारी भी हो सकती है. इसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर जांच की जा रही है. अब तक की पूछताछ के दौरान रायपुर की महिला गंगा पांडे का नाम सामने आया है. गंगा से पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बता दें तीन दिन पहले पुलिस ने एक शादीशुदा महिला को बेचकर दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपियों सलमान खान, जुनैद खान, शुभम तिवारी और साजदा सय्यद को गिरफ्तार किया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने षड्यंत्र कर उसका अपहरण किया और फिर हरियाणा भेज दिया था. पीड़िता ने बताया कि हरियाणा में बेचने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!