December 23, 2024

रायपुर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट और बीरगांव में चमत्कार, 16 दिन में सिर्फ 107 नए मरीज

fk0NItJA

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमण शहर में ही हैं।  जिले के 74.69 फीसदी मामले रायपुर शहर से ही हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण की दर सिर्फ 25.31 प्रतिशत ही है। एक वक्त में प्रदेश का हॉटस्पॉट बन चुके बीरगांव में चमत्कार की स्थिति निर्मित हो गई है। बीते 16 दिनों के दौरान यहां सिर्फ 107 नए मरीज ही कोरोना के मिले हैं। 


बता दें कि लगभग तीन से चार माह पूर्व रायपुर जिले से सर्वाधिक संक्रमण के मामले बीरगांव से ही सामने आ रहे थे। अब सबसे कम मामले यहां के हैं, जबकि सबसे अधिक संक्रमण रायपुर शहर में है।  संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने के दौरान बीरगांव का अधिकतर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका था। सैकड़ों मामले यहां से सामने आ चुके हैं। अब स्थिति इसके उलट है। कुछ क्षेत्र ही ऐसे हैं, जो कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। अधिकतर इलाका अब कोरोना मुक्त है। इसके बाद भी यहां मास्क सहित अन्य कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।

पिछले दस दिनों के दौरान रायपुर जिले में कुल 7,353 मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक मामले रायपुर शहर से हैं। यहां 5,492 मामले संक्रमण के मिले हैं। सबसे कम बीरगांव में 107 हैं। इनके अलावा धरसीवां में 415, तिल्दा में 402, आरंग में 485 और अभनपुर में 422 नए मरीज बीते 16 दिनों में मिले हैं। 30 मरीज दूसरे राज्य के हैं। ये आंकड़े 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के हैं। रायपुर सिटी में संक्रमण सर्वाधिक और बीरगांव में सबसे कम है। 

बीरगांव में लोगों के घर पास-पास होने और घनी बस्तियां होने के कारण यहां संक्रमण रोकना एक बड़ी चुनाैती थी। दूसरे राज्यों से आने वाले और स्थानीय मजदूर वर्ग की जांच पर फोकस किया गया। फैक्टि्रयों में जाकर भी जांच की गई। सब्जीवाले, नाई से लेकर अधिक से अधिक लोगों की ऑन स्पॉट जाकर कोरोना जांच की गई। मास्क की अनिवार्यता संबंधित नियम को सख्ती के साथ लागू किया गया। कंटेनमेंट जोन में भी कड़ाई के साथ नियमों का पालन किया गया। 

मॉनिटरिंग का फायदा : बीरगांव में अधिक से अधिक जांच पर फोकस किया गया। यहां अधिकतर मजदूर हैं, ऐसे में बिना मास्क फैक्टि्रयों में काम को प्रतिबंधित किया। मॉनिटरिंग का फायदा हमें यहां मिला है। – डॉ. मीरा बघेल, सीएमएचओ

error: Content is protected !!