रायपुर कोरोना हॉटस्पॉट : 114 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 800 के पास
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। गुरुवार को अकेले रायपुर में शाम तक 114 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 14 शदाणी दरबार से है। इस आंकड़े में देर रात तक और वृद्धि सम्भव हैं। आज संक्रमित पाये गये लोगों में जवान, कर्मचारी, गृहणियों के साथ-साथ कई दुकानदार भी हैं। कई छात्रों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
सूबे में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को रायपुर में मिले 114 संक्रमितों को मिला दें तो अब तक रायपुर में 1511 तक जा पहुंची है, इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 798 है, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 653 है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए कोरोना मरीज शदाणी दरबार, भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, संतोषी नगर, बैरन बाजार, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा, गुढ़ियारी, बिरगांव, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं.