रायपुर कोरोना हॉटस्पॉट : ज्यादातर इलाके संक्रमण के चपेट में, 10 दिनों में स्थिति और ज्यादा बिगड़ी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। राजधानी रायपुर में हर दिन बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। रायपुर का अमलीडीह नया हाटस्पॉट बन गया है। पिछले 10 दिनों के आंकड़ों को देखें तो अमलीडीह में सर्वाधिक 321 मरीज मिले हैं। इनमें से 63 मरीज तो सिर्फ गुरूवार को ही सामने आये थे। आज भी इस इलाके में मरीज चिन्हित किये गए हैं।
पॉस कालोनी शंकर नगर की स्थिति भी ऐसे ही है, यहां 10 दिन में 293 नये मरीज सामने आये हैं। अवंति विहार का इलाका भी टॉप थ्री में शामिल हैं, यहां 249 नये मरीज मिले हैं। जबकि पचपेड़ी नाका इलाका में 210, तेलीबांधा में 194, देवेंद्र नगर में 190, कटोरा तालाब में 181, डगनिया में 179, मोवा में 165 मरीज और दलदल सिवनी में 147 नये मरीज मिले हैं।
राजधानी रायपुर की स्थिति कोरोना के मामले में सबसे ज्यादा ख़राब है। यहां अब तक 20 हजार के करीब कोरोना पॉजेटिव मिल चुके हैं, जिनमें से करीब 12 हजार लोग अभी भी बीमार पड़े हुए हैं। वहीं 223 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तो अनलॉक की प्रक्रिया चल रही हैं ऐसे में स्थिति और भी बिगड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं।