December 22, 2024

रायपुर कोरोना हॉटस्पॉट : संक्रमितों की संख्या 18660…एक्टिव केस 11126… अब तक 218 की मौत…

graf corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया हैं। पखवाड़े भर से कोरोना वायरस का संक्रमण यहां सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा हैं। रायपुर में अब तक कुल 18660 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 7224 लोग स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं, जबकि 11126 लोग अभी भी कोविड अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। इलाज के दौरान अब तक यहाँ 218 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सूबे में अब तक कुल 52932 लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2818 नए मरीज पिछले 24 घंटों के दौरान मिले हैं। अब तक कुल 23938 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि बाकी मरीज अभी कोविड अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।


बुधवार को भी बड़ी संख्या में राजधानी में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के ही आंकड़ों को देखे तो बीते 24 घंटों के दौरान अमलीडिह इलाके में 65 और शंकर नगर में 35 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा डंगनिया में 29, अवंति विहार और कुकुरबेड़ा में 28- 28 मरीज मिले हैं। रायपुर के ऐसे 19 इलाके हैं जहां खतरे की सीमा के ऊपर मरीजों की संख्या दर्ज हुई है। इन इलाकों में एक ही दिन में 15 से अधिक मरीज मिले हैं। 

शासन और प्रशासन दोनों ही बढ़ते मामलों को लेकर डोर टू डोर सर्वे, कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए  रोजाना टीम मुहल्लों में भेज रही हैं। टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ाई गई हैं।  बावजूद इसके राजधानी में पुरे प्रदेश की अपेक्षा मामले तेज़ी से बढ़ते दिख रहे हैं। विगत सफ्ताह भर से जो ट्रेंड रहा हैं वहीँ ट्रेंड अगर सितम्बर माह के अंत तक जारी रहा तो स्थिति भयावह हो सकती हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version