April 13, 2025

रायपुर : कोरोना मरीज ने AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

aiims
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित AIIMS में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज ने मंगलवार देर रात अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।  मृतक का नाम बुधारू साहू बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 65 साल थी।  मृतक रायपुर के लालपुर का रहने वाला था। 


जानकारी के मुताबिक, मृतक बुधारू साहू की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 7 अगस्त को उसे रायपुर AIIMS में भर्ती कराया गया था।  डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल आने के बाद से ही बुधारू बहुत डरा हुआ था।  उसे लग रहा था कि कोरोना संक्रमण की वजह से अब वो कभी भी अपने घरवालों से नहीं मिल पाएगा। 


बुधारू की मानसिक हालत को देखते हुए मनोचिकित्सक से उसका इलाज कराया जा रहा था. इस बीच मंगलवार को उसने कोरोना संक्रमण के डर से हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।  इसके बाद 2 घंटे तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। 


बता दें कि कोरोना काल में ऐसे कई केस सामने आ रहे हैं, जहां मरीज सिर्फ बीमारी के डर से सुसाइड कर ले रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार जागरूकता अभियान चला रहे हैं।  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. दिन-ब-दिन प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. मंगलवार को 360 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 


छत्तीसगढ़ में अब तक 12 हजार 985 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 हजार 239 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में इस समय कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 642 हो गई है. राज्य में 104 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version