December 22, 2024

रायपुर : डाक्टर,CMHO स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, कपड़ा व्यापारी की पत्नी और दो नौकर भी मिले संक्रमित

Corona_virus_thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ की  राजधानी रायपुर में आज मेकाहारा के डाक्टर,जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी सहित कपड़ा व्यापारी की पत्नी और उसके दो नौकर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  इससे पहले कपड़ा व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।  उसके संपर्क में आने से तीनों संक्रमित हुए हैं।   जानकारी के मुताबिक, दोनों नौकर  आकाशवाणी  चौक के रहने वाले हैं।  आकाशवाणी चौक में लगभग 500 लोग रहते हैं, जो बाहर काम पर जाते हैं। 


जानकारी के मुताबिक मेकाहारा कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले दो डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  फिलहाल डॉक्टरों को संक्रमण किससे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।  वहीं डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है दूसरी ओर जिला चिकित्सा कार्यालय के डॉटा एंट्री ऑपरेटर के पद पदस्थ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कर्मचारी को संक्रमण कहाँ से हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन दोनों जगह से इस तरह के मामले सामने के आने के बाद स्वास्थ महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल संक्रमित पाए गए कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।  


बता दें कि राजधानी के रायगढ़बाड़ा निवासी का कपडा व्यवसाय पंडरी में है।  व्यापारी में लक्षण दिखने के बाद कोरोना टेस्ट किया गया था। 16 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।  उसके संपर्क में आए  आकाशवाणी  निवासी दो नौकरों की भी टेस्ट की गई थी।  जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। 

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास तक में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जो सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिला है, उसकी ड्यूटी निवास के मुख्य द्वार पर होती है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री निवास में अब कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. वहीं संक्रमित पाए गए सुरक्षाकर्मी के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री आवास को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है। 

रायपुर में शाम दोपहर 2 बजे तक 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हिन्।  इनमें दो मेकाहारा में पदस्थ डॉक्टर हैं, वहीं दो जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी हैं. जबकि तीन अन्य हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बीते कुछ दिनों में बहुत तेजी से फैला है. बीते 15 दिनों में लगातार रोजाना 50 से अधिक मामले सामने आए हैं. 18 जून 2020 तक प्रदेश में 1946 कुल संक्रमित मिल चुके थे. वहीं एक्टिव केस 735 हैं. वहीं 1202 डिस्चार्ज हो चुके है।   

error: Content is protected !!