रायपुर : ट्रक की टक्कर से पलटी गैस टैंकर; LPG गैस का रिसाव जारी, रिंग रोड नंबर-3 पर ट्रैफिक डायवर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह रिंग रोड नंबर 3 पर हादसा हो गया। रायपुर से मंदिर हसौद जा रहे ट्रक ने एक एलपीजी गैस टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर सड़क पर ही पलट गया। ट्रक के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। ट्रक के हेल्पर को हल्की चोटें भी आई हैं। रास्त से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
गैस टैंकर के पलट जाने से उसमें से गैस लीक हो रही है। एहतियात के तौर पर फौरन इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। फायर फाइटर्स की टीम अब मौके पर पहुंच चुकी है। सावधानी से टैंकर को हटाने का काम किया जा रहा है। हादसा मंदिर हसौद चौक से पहले विधानसभा की ओर मुड़ने वाले तिराहे पर हुआ। सड़क को दोनों तरफ से बंदकर दिया गया है। ट्रैफिक को डायवर्ट करने की कोशिश पुलिस कर रही है। फिलहाल, इस हादसे की वजह से जाम के हालत बनने लगे हैं।
किसी गंभीर दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रही हैं।