April 11, 2025

CG : सब्जियों के दाम में लगी आग.., हड़ताल की वजह से तीन गुना महंगी बिक रही सब्जियां, जानें आज का भाव..

jayka
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। हिट एंड रन मामले में देशभर में जारी परिवहन संघ के हड़ताल का असर अब तक जहाँ पेट्रोल डीजल के आपूर्ति पर नजर आ रहा था वही अब ट्रको के हड़ताल की वजह से सब्जियों के दाम में भी आग लग चुकी है। बात राजधानी रायपुर की करें तो थोक सब्ज़ी बाज़ार में भी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। अलग-अलग राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाली सब्जियों की आवक कम हो गई हैं जिसकी वजह से सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़ गए हैं। आगे हालत नहीं सुधरे तो दाम और बढ़ सकते है।

सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि सब्जियों की आवक होने से थोक और चिल्लर दोनो ही रेट पर खासा असर पड़ा हैं। हालांकि कुछ चिल्हर व्यापारी इसका फायदा उठाकर भी मनमाने ढंग से सब्जियां बेच रहे हैं। हरी मिर्च जो पहले 40 रुपए में बिक रही थी अब उसकी कीमत 100 रुपए तक हो चुकी हैं। वैसे ही धनिया पहले 30 रुपए किलो में बिक रही थी जिसकी कीमत भी 80 रुपए किलो हो चुकी हैं मटर भी पहले 30 रुपए किलो में बिक रहे थे। जिसकी कीमत अब 80 रुपए किलो हो चुके हैं, वैसे ही गोभी की कीमत 70, पत्ता गोभी 40, करेला 100, सेमी 80, भाटा 70, अदरक 140, लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version