रायपुर हाट स्पॉट : केंद्रीय जेल में 41 कोरोना मरीज मिले, राजधानी में 126 नये केस
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित केंद्रीय कारागार में आज कोरोना का कहर बरपा है। आज एक ही दिन में शाम तक सेंट्रल जेल से 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जेल में मिले कोरोना मरीजों में 39 कैदी हैं, जबकि 2 ट्रेनी असिस्टेंट जेलर शामिल हैं। इससे पहले भी जेल में 16 संक्रमित मिल चुके हैं। आज जेल में 41 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक़ जेल में मिले ज्यादातर कैदी ब्लाक-3 में थे। अब उस ब्लाक के आसपास के सभी कैदियों का स्वाब सेम्पल लेकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
रायपुर में अगर कुल मरीजों की बात करें तो आज 126 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं पूरे प्रदेश में ये आंकड़ा शाम तक 250 के पार पहुंच गया है। राजधानी रायपुर के 126 मरीजों के साथ साथ बिलासपुर में शाम तक 36 नये मरीज सामने आये हैं, 17 दुर्ग, 20 बस्तर सहित कई जिलों से भी काफी संख्या में मरीज मिले हैं। रायपुर में जेल के अलावा गुढ़ियारी से 17 और बीरगांव से 7 कोरोना संक्रमित चिन्हित गए हैं। बाकी के अन्य मरीज राजधानी के सहित जिले के कुछ अन्य जगहों से हैं।