December 22, 2024

रायपुर : IAS सोनमणि बोरा कोरोना पॉजिटिव…राज्यपाल, एडीजी को भी होना पड़ सकता है होम क्वारंटाइन

sonmadi

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित राजधानी में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा हैं। इस बीच आईएएस और राज्यपाल के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  प्रारंभिक लक्षण सामने आने के बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बोरा के संक्रमित पाए जाने के बाद ब्यूरोक्रेसी सकते में है. इस बात की आशंका बढ़ गई है कि उनसे जिन-जिन वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात हुई है. वह भी कोरोना संक्रमण की जद में आ सकते हैं। 


सोमवार को राजभवन में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के साथ राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान सोनमणि बोरा और पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के संचालक एडीजी जीपी सिंह समेत कई अधिकारी वहां मौजूद थे.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version